1) precision wires India ltd
High growth small cap stock : कंपनी इनेबल वायर और रैक्टेंगुलर कॉपर वेल्डिंग वायर, कंटीन्यूअस ट्रांसपोर्ट कंडक्टर और पेपर मीका जो मिक्स इंक्लूड कॉपर कंडक्टर मैन्युफैक्चर करने का काम करती है, और इस कंपनी के प्रोडक्ट का उपयोग कई इंडस्ट्री के अंदर किया जाता है। जैसे कि ऑटो सेक्टर कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर ट्रांसफार्मर,कंजंक्शन इंडस्ट्री के अंदर इस कंपनी के प्रोडक्ट का उपयोग किया जाता है। यह कंपनी वाइंडिंग वायर्स मैन्युफैक्चर करने में साउथ एशिया की लार्जेस्ट प्रोड्यूसर कंपनी है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट 3436 करोड़ का है, इस कंपनी का स्टॉक प्राइस आज के समय में 192 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, इस कंपनी ने पिछले 1 साल के अंदर 46% का जबरदस्त रिटर्न बनकर दिया है, और पिछले 5 साल का चार्ट देखा जाए तो पिछले 5 साल के अंदर इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 900% का जबरदस्त रिटर्न बनकर दिया है, यह कंपनी आने वाले समय में लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को ऐसे ही मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर दे सकती है। इस कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ 33% की है और सेल्स ग्रोथ 17% की है, इस कंपनी के अंदर प्रमोटर्स की होल्डिंग लगभग 57.9% की है, और पब्लिक के पास 41.8% की हिस्सेदारी है। योर कंपनी बिजनेस करती है कन्वर्टिंग प्रॉपर तो वाइंडिंग वायर्स का। ज्यादातर यह कंपनी एनिमल राउंड वेंडिंग वायरस मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है जिसका ज्यादा तोर उपयोग इलेक्ट्रिक मशीन मोटर ट्रांसफार्मर के लिए किया जाता है।
Details
- Market Cap₹ 3,500 Cr.
- Current Price₹ 196
- High / Low₹ 221 / 104
- Stock P/E43.0
- Book Value₹ 30.2
- Dividend Yield0.54 %
- ROCE25.4 %
- ROE15.2 %
- Face Value₹ 1.00
profit groth and returns
net profit groth (YOY) | Returns (cr) |
net profit 2024 = 39 (cr) | 1 Years Returns = 45% |
net profit 2023 = 63 (cr) | 2 Years Returns = 160% |
net profit 2022 = 59 (cr) | 3 Years Returns = 382% |
net profit 2021 = 72 (cr) | 4 Years Returns = 873% |
2) Dynamic cables ltd
यह कंपनी पावर इंफ्रा केबल्स मैन्युफैक्चरिंग करती है, न्यू कंपनी एलटी केबल ,एचडी केबल पावर कंट्रोल इंस्ट्रूमेंटेशन केबल, इंडस्ट्रियलकेवल, सोलर केबल और रेलवे सिग्नल केबल का मैन्युफैक्चरिंग करती है। यह कंपनी एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल 2292 करोड़ का है, और आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 946 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, इस कंपनी की शेयर प्राइस का 52 वीक हाई 1120 रुपए का है, और 52 वीक लो 337 रुपए का है, कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ 41% की है और सेल्स ग्रोथ 30% की है, इस कंपनी के अंदर प्रमोटर्स की होल्डिंग 68% की है डोमेस्टिक होल्डिंग 2.06% की है, और पब्लिक के पास इस कंपनी की 29.4% की हिस्सेदारी है। और पिछले 1 साल के अंदर इस कंपनी ने अपनी निवेशकों को 120 परसेंट का बंपर रिटर्न बना कर दिया है, यह कंपनी शेयर मार्केट के अंदर फाइनेंशियल ईयर 2022 के अंदर लिस्ट हुई थी, लिस्टिंग से लेकर अब तक इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 521% का बड़ा रिटर्न बनकर दिया है, आने वाले समय में यह कंपनी ऐसे ही मल्टीप्लाई कर रिटर्न बना कर देने का पोटेंशियल रखती है, निवेशक लॉन्ग टर्म के हिसाब से इस कंपनी के अंदर निवेश करके कई गुना रिटर्न कमा सकते हैं।
Details
- Market Cap₹ 2,242 Cr.
- Current Price₹ 926
- High / Low₹ 1,019 / 337
- Stock P/E48.0
- Book Value₹ 138
- Dividend Yield0.05 %
- ROCE24.1 %
- ROE19.3 %
- Face Value₹ 10.0
profit groth and returns
net profit groth (YOY) | Returns (cr) |
net profit 2024 = 37 (cr) | 1 Years Returns = 118% |
net profit 2023 = 31 (cr) | 2 Years Returns = 465% |
net profit 2022 = 30 (cr) | 3 Years Returns = – % |
net profit 2021 = 9 (cr) | 4 Years Returns = – % |
3) paramount communications limited
यह कंपनी वायर केबल्स मेनूफेक्चर करती है, जिसके अंदर पावर केबल, टेलीकॉम केबल, रेलवे केबल और स्पेशलाइज्ड केबल जैसे प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर करने का काम यह कंपनी करती है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटल देखा जाए तो 2332 करोड़ का मार्केट कैपिटल है जो की एक यह कंपनी स्मॉल कैप कंपनी है, इस कंपनी का शेयर प्राइस आज के समय में 76 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, इस कंपनी के ऊपर डेट टू इक्विटी रेशों 0.03 का है यानी ज्यादा कर्ज नहीं है, इस कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ जबरदस्त है लगभग 56% की प्रॉफिट ग्रोथ है और सेल्स ग्रोथ 45% की है, कंपनी के अंदर प्रमोटर्स की होल्डिंग 49.1% की है फॉरेन इन्वेस्टर की होल्डिंग 2.21% की है और पब्लिक के पास 48% की हिस्सेदारी है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल के अंदर 780 परसेंट का जबरदस्त रिटर्न बना कर दिया है, और आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 76 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, लॉन्ग टर्म के अंदर यह कंपनी अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर दे सकती है।
Details
- Market Cap₹ 2,522 Cr.
- Current Price₹ 82.7
- High / Low₹ 117 / 62.8
- Stock P/E26.0
- Book Value₹ 22.2
- Dividend Yield0.00 %
- ROCE14.7 %
- ROE18.4 %
- Face Value₹ 2.00
profit groth and returns
net profit groth (YOY) | Returns (cr) |
net profit 2024 = 85 (cr) | 1 Years Returns = 14% |
net profit 2023 = 47 (cr) | 2 Years Returns = 300% |
net profit 2022 = 8 (cr) | 3 Years Returns = 500% |
net profit 2021 = 3 (cr) | 4 Years Returns = 800 % |
4) Salzer Electronics limited
स्मॉल कैप कंपनी केबल इंडस्ट्री के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर के अंदर भी काम करती है, यह कंपनी कस्टमाइज्ड इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशन इन स्विच गियर, वायरस और केबल एंड एनर्जी मैनेजमेंट बिजनेस करती है, यह कंपनी इंडस्ट्रियल स्विच गियर प्रोडक्ट्स के अंदर ट्रांसफार्मर, टर्मिनल ब्लॉक, रोटरी स्विच, आइसोलेट, जैसे कई प्रोडक्ट ऑफर करती है, बिल्डिंग इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स के अंदर यह कंपनी मॉड्यूलर स्विच ,वायरस, केबल्स जैसे कई प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर करती है। इसी के साथ प्रॉपर प्रोडक्ट्स एनर्जी मैनेजमेंट प्रोडक्ट्स ,स्मार्ट मीटर के अंदर भी यह कंपनी काम करती है, इस कंपनी का शेयर प्राइस आज के समय में 1307 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, इस कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ काफी जबरदस्त है कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ लगभग 71.4% की है, और सेल्स ग्रोथ 15% की है। पिछले 1 साल के अंदर इस कंपनी ने अपने निवेशकों को लगभग 214 परसेंट का बंपर रिटर्न बना कर दिया है, आज के दिन इस कंपनी का शेयर प्राइस 1284 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, और पिछले 5 साल के अंदर इस कंपनी ने 1131 परसेंट का जबरदस्त रिटर्न अपने निवेशकों को बना कर दिया है, इस कंपनी के शेयर प्राइस का 52 वीक हाई 1366 का है और 52 वीक को 385 का है।
Details
- Market Cap₹ 2,298 Cr.
- Current Price₹ 1,300
- High / Low₹ 1,366 / 385
- Stock P/E35.9
- Book Value₹ 288
- Dividend Yield0.19 %
- ROCE12.8 %
- ROE9.86 %
- Face Value₹ 10.0
profit groth and returns
net profit groth (YOY) | Returns (cr) |
net profit 2024 = 47 (cr) | 1 Years Returns = 221% |
net profit 2023 = 39 (cr) | 2 Years Returns = 418% |
net profit 2022 = 24 (cr) | 3 Years Returns = 540% |
net profit 2021 = 21 (cr) | 4 Years Returns = 1207% |
2 सोलर पेनी स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न देने के लिए तैयार। small cap solar stock
Disclaimer बिना किसी जानकारी के शेयर बाज़ारों में तथा फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा साबित हो सकता इसलिए शेयर बाज़ारों में तथा म्यूचुअल फंड्स और फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले