High growth share जिसमें आ सकती है बड़ी तेजी।

1) BASF INDIA LTD

High growth share : इस कंपनी का शेयर प्राइस आज के समय में 5665 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, पिछले 6 महीने के अंदर इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 24% का बंपर रिटर्न दिया है, और पिछले 1 साल के अंदर 88% का जबरदस्त रिटर्न इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बनाकर दिया है। और पिछले 5 साल के अंदर इस कंपनी ने 484% का रिटर्न अपने निवेशकों को बनाकर दिया है, आज के दिन इस कंपनी का शेयर प्राइस अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 35% की डिस्काउंट प्राइस पर ट्रेड कर रहा है, यह कंपनी एक मिड कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल 24325 करोड़ का है, यह कंपनी एक डेट फ्री कंपनी है यानी इस कंपनी के ऊपर कुछ भी कर्ज नहीं है, और इस कंपनी के अंदर प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.3% की है, फॉरेन इन्वेस्टर की होल्डिंग लगभग 4.44% की है, और डोमेस्टिक इन्वेस्टर की होल्डिंग 6.27% की है, पब्लिक के पास इस कंपनी की 15.94% की हिस्सेदारी है। इस कंपनी के क्वार्टर 2 के रिजल्ट थोड़े से वीक देखने को मिले थे, लेकिन कंपनी की सेल्स ग्रोथ में एक अच्छी जंप देखने को मिल रही है। कंपनी की सेल साल दर् साल 3707 करो से बढ़कर 40248 करोड़ हुई है, यह कंपनी एग्रीकल्चर सॉल्यूशन, मैटेरियल्स, इंडस्ट्री सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है, और यह कंपनी केमिकल सेगमेंट के अंदर काम करती है, जो bas ग्रुप की है, आने वाले समय में यह कंपनी मल्टीबाग रिटर्न बनाकर देने का पोटेंशियल रखती है लॉन्ग टर्म के अंदर इस कंपनी में निवेश किया जा सकता है।

details

  • Market Cap₹ 24,148 Cr.
  • Current Price₹ 5,581
  • High / Low₹ 8,750 / 2,868
  • Stock P/E37.7
  • Book Value₹ 811
  • Dividend Yield0.27 %
  • ROCE25.0 %
  • ROE19.0 %
  • Face Value₹ 10.0
holding
Promoters =73.33%
FIIs =4.44%
DIIs =6.27%
Public =15.94%
profit groth and returns
net profit groth (YOY)Returns (cr)
net profit 2024 = 563 (cr)1 Years Returns = 80%
net profit 2023 = 402 (cr)2 Years Returns = 105%
net profit 2022 = 594 (cr)3 Years Returns = 100%
net profit 2021 = 552 (cr)4 Years Returns = 480%

2) Aptus Value housing finance limited

फाइनेंस सेक्टर के अंदर काम करने वाली कंपनी है, और इस कंपनी का शेयर प्राइस आज के समय में 315 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, यह कंपनी शेयर मार्केट के अंदर फाइनेंशियल ईयर 2021 में लिस्ट हुई थी तब से लेकर अब तक इस कंपनी के अंदर 11% के नेगेटिव रिटर्न देखने को मिल रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में यह कंपनी अच्छा खासा परफॉर्मेंस दिखा सकती है, इस कंपनी का शेयर प्राइस आज के समय में 315 रुपए पर ट्रेड करता हुआ देखने को मिल रहा है, इस कंपनी का शेयर प्राइस 52 वीक हाई से लगभग आज के आज के समय में 19% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। और यह कंपनी एक मिड कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल आज के समय में 15688 करोड़ का है, इस कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ अच्छी खासी देखने को मिल रही है, कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल बढ़कर 148 करोड़ से बढ़कर 182 करोड़ का हुआ है। इस कंपनी के अंदर प्रमोटर्स की होल्डिंग लगभग 53.91% की है, फॉरेन इन्वेस्टर के पास इस कंपनी की 22.46 परसेंट की हिस्सेदारी है, डोमेस्टिक इन्वेस्टर के पास इस कंपनी की 9.48% की हिस्सेदारी है पब्लिक के पास इस कंपनी की 14.16% की होल्डिंग है।

details

  • Market Cap₹ 15,412 Cr.
  • Current Price₹ 308
  • High / Low₹ 402 / 286
  • Stock P/E22.8
  • Book Value₹ 80.3
  • Dividend Yield1.46 %
  • ROCE14.7 %
  • ROE17.2 %
  • Face Value₹ 2.00

holding

Promoters =53.91%
FIIs =22.45%
DIIs =9.48%
Public =14.16%
profit groth and returns
net profit groth (YOY)Returns (cr)
net profit 2024 = 480 (cr)1 Years Returns = –
net profit 2023 = 424 (cr)2 Years Returns = –
net profit 2022 = 308 (cr)3 Years Returns = –
net profit 2021 = 217 (cr)4 Years Returns = –


3) CE info system ltd

इस कंपनी का शेयर प्राइस आज के समय में 1812 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, इस कंपनी का बिजनेस काफी सॉलिड है, यह कंपनी एडवांस्ड डिजिटल मैप, घोस्ट पेटल सॉफ्टवेयर और लोकेशन बेस्ट लो द टेक्नोलॉजी, स्पेशल सॉफ्टवेयर जैसी सर्विस प्रोवाइड करती है, इस कंपनी के क्वार्टर 2 के नेट प्रॉफिट साल दर साल थोड़ी सी कम देखने को मिल रहे हैं, 33 करोड़ से कम होकर 30 करोड़ के हुए हैं, इसी कारण इस कंपनी के शेयर प्राइस में करेक्शन होते हुए देखने को मिली, इस कंपनी के अंदर प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.67% की है, फॉरेन इन्वेस्टर के पास इस कंपनी की 6.44% की शेयर होल्डिंग है, और डोमेस्टिक इन्वेस्टर के पास 5.76% की होल्डिंग है, पब्लिक के पास किस कंपनी की 36% की हिस्सेदारी है। इस कंपनी के अंदर लॉन्ग टर्म के हिसाब से मल्टीबैगर रिटर्न बन सकते हैं, निवेदक लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं।

details

  • Market Cap₹ 9,362 Cr.
  • Current Price₹ 1,722
  • High / Low₹ 2,748 / 1,513
  • Stock P/E69.4
  • Book Value₹ 134
  • Dividend Yield0.20 %
  • ROCE26.2 %
  • ROE20.6 %
  • Face Value₹ 2.00
holding
Promoters =51.67%
FIIs =6.44%
DIIs =5.76%
Public =36.14%
profit groth and returns
net profit groth (YOY)Returns (cr)
net profit 2024 = 137 (cr)1 Years Returns = –
net profit 2023 = 108 (cr)2 Years Returns = –
net profit 2022 = 85 (cr)3 Years Returns = –
net profit 2021 = 60 (cr)4 Years Returns = –

4) Rategain travel technologies LIMITED

इस कंपनी का शेयर प्राइस आज के समय में 731 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, और अपने 52 वीक हाई से लगभग 20% के डिस्काउंट पर ट्रेड करता हुआ देखने को मिल रहा है, योर कंपनी ट्रैवल फॉर हॉस्पिटैलिटी के अंदर सर्विस प्रोवाइड करने वाली एक लीडिंग कंपनी है, इस कंपनी के क्वार्टर 2 के रिजल्ट अच्छे खासे देखने को मिले थे, कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ साल दर साल बढ़ती हुई नजर आ रही है, पिछले साल कंपनी का नेट प्रॉफिट 30 करोड़ का था जो इस साल बढ़कर 52 करोड़ हुआ है, और कंपनी की सेल्स ग्रोथ भी अच्छी खासी है, यह कंपनी एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल 8668 करोड़ का है, और इस कंपनी का शेयर प्राइस आज के समय में 735 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, यह कंपनी एक डेट फ्री कंपनी है जो आने वाले समय में मल्टीबैगर बन सकती है, इस कंपनी के अंदर लॉन्ग टर्म के हिसाब से निवेश किया जा सकता है, लेकिन निवेशक खुद रिसर्च करके निवेश कर सकते हैं यह आर्टिकल सिर्फ इनफॉरमेशन के लिए है, हमारी तरफ से कोई बाय या सेल की राय नहीं है।

details

  • Market Cap₹ 8,665 Cr.
  • Current Price₹ 735
  • High / Low₹ 922 / 621
  • Stock P/E46.1
  • Book Value₹ 132
  • Dividend Yield0.00 %
  • ROCE17.4 %
  • ROE13.4 %
  • Face Value₹ 1.00
holding
Promoters =48.22%
FIIs =10.21%
DIIs =20.56%
Public =20.96%
profit groth and returns
net profit groth (YOY)Returns (cr)
net profit 2024 = 43 (cr)1 Years Returns = 5%
net profit 2023 = 5 (cr)2 Years Returns = 140%
net profit 2022 = 1 (cr)3 Years Returns = 113%
net profit 2021 = 4 (cr)4 Years Returns = –

Top 4 high growth stock निवेशकों को दे सकते हैं मल्टीबैगर रिटर्न।

Disclaimer बिना किसी जानकारी के शेयर बाज़ारों में तथा फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा साबित हो सकता इसलिए शेयर बाज़ारों में तथा म्यूचुअल फंड्स और फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले