robot manufacturing company : जिस तरह से भारत की अर्थव्यवस्था में लगातार तेज़ी के साथ आगे बढ़ रही है उसी तरह सी टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को ज़बरदस्त फ़ायदा देखने को मिल रहा है भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और टेक्नोलॉजी के कारण पिछले कुछ दिनों में टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों ने निवेशकों को हज़ारों पुनः बना कर दिये हैं ऐसे ही आने वाले समय में जिस तरह से भारत की अर्थव्यवस्था तेज़ी के साथ आगे बढ़ेगी उसी तरह से टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों भी ज़ोरदार तरीक़े से आगे बढ़ेगी और निवेशकों को बंपर मुनाफ़ा बना कर दे सकती है, बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण भारत में अब धीरे धीरे रोबोट सिस्टम का काफ़ी ज़्यादा उपयोग हो रहा है ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में कई ऐसे इंडस्ट्रीज़ होगी जहाँ पर एम्पलॉइज की जगा रोबोट ले चुके होंगे ऐसे में इसका सबसे बड़ा फ़ायदा रोबोट मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को होने वाला है, इस समय भारत में रोबोट मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में एक मात्र कंपनी है जो ज़बरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है साथ ही लगातार ज़ोरदार रिटर्न्स बना कर दे रही है, जिसने महज पिछले एक साल में ही निवेशकों को हज़ार प्रतिशत से अधिक रिटर्न बनाकर दिए, आने वाले समय में रोबोट्स की बढ़ती डिमांड के कारण इस कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ में तेज उछाल देखने को मिल सकता है और कंपनी के शेयरों में भी फिर से ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिल सकती है ऐसे में लंबे समय के लिए निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह निवेश करने का बढ़िया मौक़ा साबित हो सकता है और लंबे समय में ज़ोरदार मुनाफ़ा कमाया जा सकता है।
शेयर बाज़ारों में भारी उतार चढ़ाव के बावजूद भी फंडामेंटली मज़बूत कंपनियों के शेयरों में लगातार ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिलती है ऐसे ही बीते कुछ दिनों के दौरान शेयर बाज़ारों में बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला जिसके बावजूद इस रोबोट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है , ऐसे में आने वाले समय में शेयर बाज़ारों में बड़े उतार चढ़ाव के बावजूद भी इस रोबोट बनाने वाली कंपनी के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिल सकता है और बढ़िया प्रॉफिट कमाया जा सकता है।
6 दिसंबर शुक्रवार के दिन भारतीय शेयर बाज़ारों में हल्की गिरावट देखने को मिली जिसके बावजूद इस रोबोट बनाने वाली कंपनी के शेयरों में 20 फ़ीसदी का ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला इस ज़ोरदार तेज़ी के साथ कंपनी के शेयर महज़ एक दिन में 317 रुपये से बढ़कर 1937 रुपये पर जा पहुँचे, इस ज़ोरदार तेज़ी के साथ महज पिछले एक हफ़्ते में कंपनी के शेयरों में लगभग 28 फ़ीसदी की वृद्धि देखने को मिली है कंपनी के शेयरों में यह तेज़ी से बढ़ रही है।
कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ (robot manufacturing company)
कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 0 रुपये था वही रेवेन्यू सिर्फ़ 3,00,00,000 रुपया था जो बढ़कर फ़ाइनेंशियल ईयर साल 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 40000000 रुपये रहा वहीं कंपनी का रेवेन्यू 20 करोड़ रुपये रहा जिसके कारण कंपनी के शेयरों में लगातार तेज उछाल देखने को मिल रहा है।
कम्पनी पिछले साल ही शेयर बाज़ारों पर हुई है लिस्ट
रोबोट बनाने वाली यह कंपनी पिछले साल 12 अक्टूबर 2023 में ही शेयर बाज़ारों पर
लिस्ट हुई है, इस दौरान कंपनी का शेयर बाज़ारों पर 245 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था जिसके बाद लगातार पिछले एक साल में कम्पनी के शेयरों में ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिली है और आज के समय में कंपनी का शेयर लगभग 1900 रुपये से भी ऊपर चला गया है।
सिर्फ़ एक साल में 1 लाख पर दिया 10,00,000 का ज़बरदस्त रिटर्न
वैसे तो शेयर बाज़ारों में बड़ा मुनाफ़ा कमाने के लिए कई सालों का इंतज़ार करना पड़ता है लेकिन कई फंडामेंटल मज़बूत कंपनी या निवेशकों को कम समय मे ही बड़ा मुनाफ़ा बनाकर देती है, अैसे ही इस रोबोट बनाने वाली कंपनी ने महज एक साल में ही निवेशक हज़ार प्रतिशत का रिटर्न बना कर दिया है इस दौरान कंपनी में 1,00,000 का निवेश बढ़कर आज के समय में 10, लाख से ऊपर हो चुका होता।
कंपनी इंफॉर्मेशन (robot manufacturing company)
Kody technolab यह भारत देश एक स्मॉल मार्केट कैपिटल कंपनी है जो टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न व्यवसायों में कार्यरत हैं ख़ासकर यह कंपनी भारत में एक मात्र कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाले सॉफ़्टवेयर और रोबोट्स बनाने के व्यवसाय में लगी हुई है, कंपनी का मार्केट कैपिटल लगभग 1230 करोड़ रुपये का है
कंपनी शेयर होल्डिंग्स
कंपनी के शेयर होल्डिंग्स की बात करें तो कंपनी की लगभग 73 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रोमोटर के पास है वही 27 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक के पास है, वही अब म्यूचुअल फंड्स और विदेशी निवेशक भी कंपनी में धीरे धीरे निवेश कर रहे है हाल ही में म्यूचुअल फंड्स और विदेशी निवेशकों ने कंपनी में 0.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी ख़रीदी की है।
Promoters = | 73.01% | 73.01% | 73.01% |
FIIs = | 0.00% | 0.00% | 0.03% |
DIIs = | 0.00% | 0.00% | 0.02% |
Public = | 26.99% | 26.99% | 26.94% |
Details
- Market Cap₹ 2,461 Cr.
- Current Price₹ 1,930
- High / Low₹ 2,088 / 146
- Stock P/E172
- Book Value₹ 56.4
- Dividend Yield0.00 %
- ROCE28.4 %
- ROE23.4 %
- Face Value₹ 10.0
profit groth and returns
net profit groth (YOY) | Returns (cr) |
net profit 2024 = 4 (cr) | 1 Years Returns = 1155% |
net profit 2023 = 3 (cr) | 2 Years Returns = -% |
net profit 2022 = 0 (cr) | 3 Years Returns = -% |
net profit 2021 = 0 (cr) | 4 Years Returns = -% |
Disclaimer : बिना किसी जानकारी के शेयर बाज़ारों में तथा फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा साबित हो सकता इसलिए शेयर बाज़ारों में तथा म्यूचुअल फंड्स और फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले